स्पेशल डेस्क
इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए टीम इंडिया मंगलवार की रात को रवाना होने वाली है। विराट कोहली ने रवाना होने से पूर्व कहा कि उनके लिए विश्व कप बेहद चुनौतीपूर्ण है। कप्तान विराट कोहली और रवि शास्त्री ने मंगलवार को भरोसा जताते हुए कहा है कि हर मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने सबसे अहम बात कही कि टीम इंडिया दबाव को किस तरह से झेलती है यह सबसे अहम होगा। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में हालात से ज्यादा दबाव में कैसी क्रिकेट खेली जाये ये काफी अहम होगा।

विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि बेहतर तैयारी के साथ इंग्लैंड जा रहे हैं क्योंकि आईपीएल खेला है और अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि विश्व कप को ध्यान में रखकर ही आईपीएल खिलाड़ियों ने खेला है।
विराट ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने टेस्ट और वन डे में बल्लेबाजों को चुनौती दी है। उधर टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि इस विश्व कप में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए काफी अहम है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
