जुबिली स्पेशल डेस्क
क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें भले ही अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर टिकी हों, लेकिन उससे पहले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का रोमांच शुरू होने वाला है।
इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने शनिवार, 27 सितंबर को 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड की घोषणा की, जिसमें 14 साल के उभरते स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी जगह मिली है। टीम की कमान एक बार फिर आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है।
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 15 जनवरी से जिम्बाब्वे और नामीबिया में होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाएगा।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम को ग्रुप-बी में रखा गया है, जहां उसका सामना अमेरिका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से होगा। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 15 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ ग्रुप मैच से करेगी।

Image Credit source: Asian Cricket Council
चोट के बावजूद आयुष पर भरोसा
भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे और उप-कप्तान विहान मल्होत्रा इस समय कलाई की चोट से जूझ रहे हैं। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने दोनों पर भरोसा जताते हुए वर्ल्ड कप में भी उन्हें नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है।
वर्ल्ड कप से पहले दोनों खिलाड़ी बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। जूनियर चयन समिति ने अधिकतर उन्हीं खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है, जो हाल ही में अंडर-19 एशिया कप का हिस्सा थे।
वैभव सूर्यवंशी से बड़ी उम्मीदें
भारत अब तक सबसे ज्यादा पांच बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत चुका है, लेकिन पिछली बार फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस बार खिताब वापसी की जिम्मेदारी इस युवा टीम पर होगी।
सबसे ज्यादा निगाहें 14 वर्षीय ओपनर वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी, जो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर अभिज्ञान कुंडू संभालेंगे। वहीं तेज गेंदबाज देवंद्रन दीपेश और स्पिनर कनिष्क चौहान को भी टीम की मजबूत कड़ी माना जा रहा है।
भारतीय अंडर-19 स्क्वॉड (वर्ल्ड कप 2026)
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, ऐरन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह, आरएस अम्बरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए पटेल, मोहम्मद ईनान, हेनिल पटेल, देवंद्रन दीपेश, किशन कुमार सिंह और उधव मोहन।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
