Saturday - 3 January 2026 - 12:10 PM

तारिक संभालेंगे BNP की कमान, खालिदा के निधन से उम्मीदवारों की बढ़ी मुश्किलें

जुबिली स्पेशल डेस्क

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चेयरपर्सन रहीं खालिदा जिया के निधन के बाद पार्टी के चुनावी उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

बांग्लादेश के प्रमुख समाचार पत्र प्रथम आलो के मुताबिक, खालिदा जिया की मौत के बाद यह सवाल खड़ा हो गया है कि आगामी चुनाव प्रचार सामग्री में अब किस नेता की तस्वीर इस्तेमाल की जाएगी।

दरअसल, 13वीं नेशनल पार्लियामेंट के चुनाव और रेफरेंडम 12 फरवरी को होने हैं। चुनाव तारीख के औपचारिक ऐलान से पहले ही BNP के कई उम्मीदवार बैनर, फेस्टून, बिलबोर्ड और लीफलेट छपवा चुके हैं, जबकि कई डिजिटल पोस्टर और बैनर सोशल मीडिया पर भी साझा किए जा चुके हैं।

इन सभी प्रचार सामग्रियों में पार्टी चेयरपर्सन खालिदा जिया की तस्वीर लगी हुई है। उनके निधन के बाद अब यह सामग्री नियमों के दायरे में फंस गई है।

चुनाव नियम बने उम्मीदवारों की परेशानी की वजह

संसदीय चुनाव-2025 के लिए लागू आचार संहिता के नियम 7(f) के अनुसार, यदि कोई उम्मीदवार किसी पंजीकृत राजनीतिक दल के टिकट पर चुनाव लड़ता है, तो वह प्रचार सामग्री में केवल पार्टी के मौजूदा प्रमुख की तस्वीर ही इस्तेमाल कर सकता है।

तस्वीर पोर्ट्रेट फॉर्म में होनी चाहिए और किसी सार्वजनिक कार्यक्रम, सभा या धार्मिक गतिविधि से जुड़ी तस्वीर लगाने की अनुमति नहीं है।

खालिदा जिया के निधन के बाद BNP में पार्टी प्रमुख को लेकर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पार्टी संविधान के मुताबिक, एक्टिंग चेयरमैन तारिक रहमान स्वतः चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाल लेते हैं, लेकिन अब तक पार्टी की ओर से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में उम्मीदवारों के सामने यह असमंजस बना हुआ है कि प्रचार सामग्री में किसकी तस्वीर लगाई जाए।

इलेक्शन कमीशन से मांगी जाएगी स्पष्टता

BNP की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य सलाहुद्दीन अहमद ने मीडिया से कहा कि चुनाव पोस्टरों पर पार्टी प्रमुख की तस्वीर को लेकर स्थिति स्पष्ट होना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पार्टी चुनाव आयोग से औपचारिक स्पष्टीकरण मांगेगी और जल्द ही आयोग से संपर्क किया जाएगा।

खालिदा जिया के बाद तारिक रहमान के हाथों में पार्टी की कमान

BNP चेयरपर्सन खालिदा जिया का 30 दिसंबर को सुबह 6 बजे अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। वह लंबे समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं। उनके निधन के साथ ही पार्टी का शीर्ष पद खाली हो गया।

पार्टी संविधान के अनुसार, खालिदा जिया की मृत्यु के बाद एक्टिंग चेयरमैन तारिक रहमान ने पार्टी की कमान संभाल ली है। हालांकि, राजनीतिक संवेदनशीलता और रणनीतिक कारणों से फिलहाल इस फैसले को सार्वजनिक रूप से घोषित नहीं किया गया है।

पार्टी से जुड़े नेताओं के अनुसार, सभी बड़े फैसले और चुनावी रणनीति तारिक रहमान को केंद्र में रखकर तय की जा रही है।

BNP नेताओं का कहना है कि देश इस वक्त खालिदा जिया के निधन के शोक में डूबा है। तीन दिन के राजकीय शोक के बाद पार्टी सात दिनों का शोक मना रही है, जो 5 जनवरी को समाप्त होगा। इसके बाद ही पार्टी नेतृत्व से जुड़े फैसलों पर आधिकारिक घोषणा किए जाने की संभावना है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com