- 17 साल बाद ढाका लौटे BNP के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान
- चुनावी राजनीति में वापसी के संकेत
जुबिली स्पेशल डेस्क
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान 17 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद लंदन से ढाका लौट आए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री और BNP प्रमुख खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान आगामी 12 फरवरी को होने वाले आम चुनावों को लेकर सक्रिय राजनीति में वापसी करते नजर आ रहे हैं। वह अपनी पत्नी और पालतू बिल्ली के साथ बांग्लादेश पहुंचे हैं।
तारिक रहमान वर्ष 2008 से अपने परिवार के साथ लंदन में रह रहे थे। ऐसे में उनका यह दौरा केवल निजी यात्रा नहीं, बल्कि सीधे तौर पर राजनीतिक पुनरागमन के रूप में देखा जा रहा है।
समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
ढाका पहुंचते ही BNP समर्थकों की भारी भीड़ ने तारिक रहमान का जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट से लेकर रैली स्थल तक उत्साह का माहौल देखने को मिला। पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। तारिक रहमान जल्द ही एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे, जिस पर भारत समेत कई देशों की नजरें टिकी हुई हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में छात्र नेता हादी की हत्या के बाद बांग्लादेश में तनाव का माहौल है। माना जा रहा है कि तारिक रहमान अपने संबोधन में इस मुद्दे पर भी अपनी बात रख सकते हैं।
नंगे पांव खड़े होकर दिया भावनात्मक संदेश
अपने स्वागत स्थल पर पहुंचने से पहले तारिक रहमान कुछ देर तक जमीन पर नंगे पांव खड़े रहे, जिसे समर्थकों ने भावनात्मक क्षण के रूप में देखा। इसके बाद वह बुलेटप्रूफ बस के जरिए कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए। सुरक्षा व्यवस्था प्रधानमंत्री स्तर की रखी गई है।
स्थानीय समयानुसार शाम करीब 3 बजे तारिक रहमान देश के नाम संबोधन करेंगे, जिसमें वह BNP की आगामी रणनीति और भविष्य की योजनाओं का खाका पेश कर सकते हैं।
बीमार मां से की मुलाकात
ढाका पहुंचने के बाद तारिक रहमान सबसे पहले अपनी बीमार मां और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया से मिलने एवरकेयर (EverCare) अस्पताल पहुंचे। इसके अलावा 27 दिसंबर को वह राष्ट्रीय पहचान पत्र (NID) प्राप्त कर आधिकारिक रूप से बांग्लादेश के मतदाता भी बनेंगे।
BNP के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में तारिक रहमान आगामी आम चुनावों में पार्टी की चुनावी रणनीति और प्रचार अभियान की कमान संभालने वाले प्रमुख चेहरे माने जा रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
