जुबिली न्यूज डेस्क
तमिलनाडु के कृष्णगिरि जिले के होसुर स्थित चंद्रचूड़ेश्वर मंदिर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कहा जाता है कि यह मंदिर करीब 800 साल पुराना है और हर दिन 800 से 1000 श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। बेंगलुरु और कृष्णगिरि को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित यह मंदिर हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के नियंत्रण में आता है।
हाल ही में इस मंदिर में वितरित किए जा रहे प्रसाद में सांप का बच्चा मिलने से श्रद्धालुओं के बीच हड़कंप मच गया। घटना की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें प्रसाद के भीतर मृत सांप को साफ देखा जा सकता है। इस घटना के बाद श्रद्धालुओं ने तुरंत मंदिर प्रशासन से शिकायत की, लेकिन प्रशासन की ओर से कथित तौर पर उदासीन रवैया देखने को मिला।
श्रद्धालुओं में गुस्सा, विभाग से शिकायत
प्रसाद में सांप मिलने की खबर फैलते ही श्रद्धालुओं ने हिंदू धर्मार्थ विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस मामले को उठाते हुए मंदिर प्रशासन और हिंदू धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग को टैग किया।
मामले की जांच जारी
फिलहाल जांच जारी है। इस पूरे मामले पर अभी तक मंदिर प्रशासन या हिंदू धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस घटना के बाद श्रद्धालुओं में रोष है और वे मंदिर में दी जाने वाली वस्तुओं की सुरक्षा और स्वच्छता पर सवाल उठा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान ने शीर्ष भारतीय राजनयिक को किया तलब, जानें क्या कहा
तमिलनाडु खाद्य सुरक्षा विभाग सतर्क
तमिलनाडु का खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग पहले ही सख्त कदम उठा रहा है ताकि सड़क किनारे मिलने वाले खाद्य पदार्थों से लेकर मंदिरों के प्रसाद तक की स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके। विभाग ने कई अस्वास्थ्यकर स्टॉल और होटलों को सील किया है। अब देखना होगा कि इस गंभीर घटना के बाद विभाग क्या नया कदम उठाता है।