लखनऊ .मिनी स्टेडियम राजाजी पुरम और बी एस एस क्रिकेट अकादमी के मध्य अंडर 12 टैलेंट सर्च क्रिकेट सीरीज के मैच मे जगत की शानदार गेन्दबाजी और मुएज़ खान की बल्लेबाजी से मिनी स्टेडियम राजाजी पुरम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की .
मल्टी एक्टिविटी स्टेडियम मे टॉस जीतकर बी एस एस क्रिकेट अकादमी ने 50 ओवर के मैच मे 33.4 ओवर मे सभी विकेट खोकर 147 रन बनाये. जिसमे प्रबलजीत यादव ने 45 रन, प्रियांशी यादव ने 26 रन बनाये.
जगत सिंह ने 10:ओवर मे 29 रन देकर 5,अर्पित भारती ने 3, तनिष्क दिवाकर ने 2 विकेट लिए . लक्ष्य का पीछा करते हुए मिनी स्टेडियम राजाजी पुरम ने 23.2 ओवर मे 6 विकेट खोकर 148 रन बना लिया.
मुएज़ खान ने 45, आदित्य सिंह ने नाबाद 33, संस्कार ने 24 रन बनाये राजवीर ने 2 विकेट नैतिक ने 1 विकेट लिया।शानदार गेन्दबाजी करने वाले जगत सिंह को मैन ऑफ़ दी मैच का पुरुस्कार दिया गया.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
