लखनऊ। रेफरीज़ को तकनीकी रूप से और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तौर पर उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित नेशनल रेफरी/रिफ्रेशर सेमिनार का समापन रविवार को हुआ।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित इस सेमिनार में यूपी के साथ अन्य प्रदेशों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया।
सेमिनार के दौरान इंटरनेशनल रेफरी नवीन चंद्रा ने प्रतिभागियों को ताइक्वांडो में आए नवीनतम तकनीकी बदलावों और प्रतियोगिता कराने के नियमों में हुए बदलाव के बारे में बारीकी से अवगत कराया।

कोर्स के समापन के दौरान उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के चेयरमैन डा. सैयद रफत जुबैर रिजवी, अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू, सचिव राजकुमार और कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह मौजूद रहे। इन सभी ने इस बात पर बल दिया कि ताइक्वांडो में वैश्विक स्तर पर हो रहे बदलावों को ध्यान में रखते हुए इस तरह के सेमिनार बेहद आवश्यक हैं।
सचिव राजकुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों के कुल 121 रेफरी व रिफ्रेशर शामिल हुए, जिन्होंने कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया। परिणामों की घोषणा शीघ्र की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इन प्रशिक्षित रेफरी की सेवाएं प्रदेश में होने वाली आगामी ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में ली जाएंगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
