प्रथम नेशनल फेडरेशन कप ताइक्वांडो टूर्नामेंट
लखनऊ। लखनऊ के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने प्रथम नेशनल फेडरेशन कप ताइक्वांडो टूर्नामेंट में यूपी टीम की ओर से हिस्सा लेते हुए 6 स्वर्ण, चार रजत व चार कांस्य सहित 14 पदक जीते।
स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एंड प्रमोशन फेडरेशन इंडिया के तत्वावधान में अलीगढ़ के अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में 22 से 24 जनवरी तक हुए इस टूर्नामेंट में पदक जीतने के बाद वापसी पर इन खिलाड़ियों को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित समारोह में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव व लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सैयद रफत जुबैर रिजवी (इंटरनेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी) ने पदक विेजेताओं को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर लखनऊ ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव रिजवान अहमद भी मौजूद थे।
![]()
विजेता इस प्रकार हैंः-
स्वर्णः ओटोमन हुसैन (बालक सब जूनियर), अदीब हुसैन (बालक सब जूनियर), शारदा कुमारी (महिला सीनियर), अंजली (बालिका जूनियर), मीना राय (महिला सीनियर), खुशी सिंह (बालिका कैडेट)
रजतः अभिजीत चौहान (पुरूष सीनियर), अमन केसरवानी (बालक कैडेट), लविश (बालक कैडेट), अन्विता कश्यप (बालिका सब जूनियर),
कांस्यः खालिद हुसैन (बालक कैडेट), शिवम कुमार (बालक सब जूनियर), आयुषी यादव (बालिका कैडेट), समर हुसैन (बालिका जूनियर)।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
