Wednesday - 26 November 2025 - 8:54 AM

टी20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल जारी: भारत–पाकिस्तान मैच कोलंबो में

जुबिली स्पेशल डेस्क

अगले साल भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 का शेड्यूल ICC ने जारी कर दिया है। 7 फरवरी से 8 मार्च तक चलने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 55 मैच खेले जाएंगे। भारत में 5 और श्रीलंका में 3 स्टेडियमों को आयोजन स्थल बनाया गया है।

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में

ग्रुप ‘A’ में भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड्स और नामीबिया शामिल हैं। इतने मजबूत ग्रुप में रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है।

भारत vs पाकिस्तान—15 फरवरी का बड़ा मुकाबला

अगर भारत-पाकिस्तान ग्रुप मैच में भिड़ते हैं, तो यह हाई-वोल्टेज मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा।

सेमीफाइनल का पूरा समीकरण

अगर भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल-1 में आमने-सामने आते हैं, तो मैच कोलंबो में होगा। अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है लेकिन पाकिस्तान की जगह कोई दूसरी टीम क्वालीफाई करती है, तो भारत का मैच सेमीफाइनल-2 होगा और यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com