जुबिली स्पेशल डेस्क
टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के पहले राउंड के मुकाबले हो चुके हैं। ऐसे में सभी 12 टीमों ने अपने-अपने एक-एक मैच खेल लिए है।
अगर दोनों ग्रुप- की नजर दौड़ायी जाये तो ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड, आयरलैंड और अफगानिस्तान शामिल हैं. तो ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स मौजूद हैं। अभी तक अंक तालिका की बात की जाये तो ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड टॉप पर है जबकि ग्र्रुप-2 में बांग्लादेश की टीम टॉप पर पहुंच गई है।
ग्रुप-1 कीवी टीम ने सुपर-12 अपने पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर सनसनी फैला दी थी। अगर अब मेजबान देश एक मैच हारता है तो टूर्नामेंट का उसका सफर यही पर खत्म हो जायेगा।

वहीं ग्रुप-2 दक्षिण अफ्रीका को बड़ा नुकसान हुआ है लेकिन बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका और रद्द कर दिया गया। दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिला है। इस ग्रुप में बांग्लादेश टॉप पर है जबकि भारत दूसरे नम्बर पर है। रन रेट की वजह से इंडिया की टीम दूसरे नम्बर है।


Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
