जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हाल ही में मम्मी बनी हैं और अपनी इस मदरहुड जर्नी को वह एन्जॉय कर रही हैं. स्वरा भास्कर बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं, जो देश-विदेश की हलचल पर भी नजर रखती हैं और अक्सर उनपर अपनी प्रतिक्रिया भी देती हैं. स्वरा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इजरायल और हमास में चल रहे युद्ध के बीच एक भावुक पोस्ट शेयर किया है.

इजरायल और हमास की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. इस लड़ाई में अबतक दोनों तरफ से 6000 से ज्यादा लोग बेमौत मारे जा चुके हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी से साथ एक तस्वीर शेयर करचते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने में ये चिंता जाहिर करते हुए लिखा कि अगर उनकी बेटी राबिया गाजा में पैदा हुई होती तो क्या होता.
अपने बच्चे को देखना हर मां के लिए सुखद
एक्ट्रेस ने लिखा, ‘किसी भी नई मां को पता होगा कि वो अपने नवजात शिशु को शांति और खुशी की भावना के साथ घंटों तक निहार सकती है. मैं भी अलग नहीं हूं और मुझे यकीन है कि दुनिया भर की कई माताओं की तरह, जब हम अपने बच्चे को देखते हैं, तो जो भावना महसूस होती है, वह अब लगातार भयानक विचारों से प्रभावित होती है, जिन्हें नजर अंदाज करना मुश्किल होता है.
अगर राबिया गाजा में पैदा हुई होती तो
स्वरा भास्कर ने लिखा, ‘मैं अपनी बच्ची के सोते हुए शांतिपूर्ण चेहरे को देखती रहती हूं और सोचती हूं कि अगर वह गाजा में पैदा हुई होती, तो मैं उसकी रक्षा कैसे करती. प्रार्थना कर रही हूं कि वह कभी भी ऐसी किसी स्थिति में न फंसे और फिर सोच रही हूं कि वह किस आशीर्वाद के साथ पैदा हुई है. इसके साथ ही गाजा के बच्चे किस अभिशाप के साथ पैदा हुए हैं, जिन्हें हर रोज कैद के आसमान के नीचे मारा जा रहा है’.
ये भी पढ़ें-इसरो ने सफलतापूर्वक लॉन्च की गगनयान की पहली टेस्ट फ्लाइट
किसी ऐसे ईश्वर से प्रार्थना करना जो सुनेगा
उन्होंने आगे लिखा- ‘हम जिस शुद्ध बुराई और नैतिक पतन के बीच हैं वह अथाह है! अस्पतालों, राहत आश्रयों, चर्चों में बच्चों पर बिना किसी दंड के बमबारी करना और दुनिया की प्रमुख शक्तियों द्वारा दिया गया लाइसेंस यह संकेत देता है कि हम किस अंधेरे और अन्यायपूर्ण समय में जी रहे हैं. किसी ऐसे ईश्वर से प्रार्थना करना जो सुनेगा, गाजा के बच्चों को और ज्यादा दर्द और मौत से बचाएगा. क्योंकि संसार उनकी रक्षा नहीं करेगा’. स्वरा भास्कर का ये पोस्ट अब वायरल हो रहा है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
