Wednesday - 6 August 2025 - 2:04 PM

रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, माला पहनाने आए, तमाचा जड़ दिया!

जुबिली न्यूज डेस्क 

रायबरेली: राष्ट्रीय लोक दल समाज पार्टी (RSSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर बुधवार को रायबरेली में स्वागत के दौरान हमला हो गया। दो युवकों ने माला पहनाने के बहाने उनके सिर पर तमाचा मारने की कोशिश की, लेकिन हमले में मौर्य को कोई गंभीर चोट नहीं आई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

भीड़ में पीछे से किया गया हमला

घटना रायबरेली के मिलएरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे की है। जब मौर्य का उनके समर्थकों द्वारा स्वागत किया जा रहा था, तभी एक युवक भीड़ में पीछे से घुस आया और मौर्य के सिर पर तमाचा मारने की कोशिश की। तमाचा स्वामी प्रसाद मौर्य को हल्का सा छूकर निकला और उनके पास खड़े एक कार्यकर्ता को लग गया।

कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा, हमलावर की पिटाई

घटना के बाद मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं और बॉडीगार्ड्स ने तुरंत एक्शन लिया। उन्होंने हमलावरों को मौके पर ही पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर अजय राय की वर्दी भी खून से लाल हो गई। दोनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।

स्वामी प्रसाद मौर्य का आरोप – “योगी सरकार के गुंडे हैं करणी सेना के लोग”

हमले के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने सीधा योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि,“ये हमला करणी सेना के लोगों ने किया है जो योगी सरकार के गुंडे हैं। ये सजातीय होने का लाभ उठाकर हम पर हमला कर रहे हैं।”उन्होंने कहा कि ऐसे कायराना हमलों से वे डरने वाले नहीं हैं। यह हमला लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है, जिसे जनता देख रही है।

ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान, आरजेडी का दावे से मचा हड़कंप

स्वामी प्रसाद मौर्य पूरी तरह सुरक्षित

हमले के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि यह एक पूर्व नियोजित हमला था, जिसे भीड़ के बीच छिपकर अंजाम देने की कोशिश की गई। लेकिन कार्यकर्ताओं की सतर्कता के कारण हमलावरों को तुरंत पकड़ लिया गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com