जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई। सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ के तीसरे भाग को लेकर बीते कुछ समय से लगातार चर्चाएं चल रही हैं। हाल ही में यह दावा किया गया कि अभिनेता परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग शुरू कर दी है। हालांकि अब एक्टर के करीबी सूत्रों ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।
परेश रावल के करीबी ने साफ किया है कि उन्होंने अभी तक फिल्म की कोई शूटिंग नहीं की है। सिर्फ एक प्रोमो क्लिप शूट की गई थी, फिल्म की असली शूटिंग अगले साल शुरू होनी है। ऐसे में यह कहना कि परेश रावल फिल्म से जुड़ चुके हैं या फिर उन्होंने शूटिंग छोड़ दी है— पूरी तरह से गलत है।
गौरतलब है कि ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइज़ी में बाबूराव गणपतराव आप्टे का किरदार निभाकर परेश रावल ने एक नई पहचान बनाई थी। फैंस को तीसरे भाग का लंबे समय से इंतज़ार है, ऐसे में शूटिंग से जुड़ी कोई भी खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती है।
इस बीच अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने परेश रावल पर फिल्म से हटने का आरोप लगाते हुए ₹25 करोड़ का कानूनी नोटिस भेजा है। प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें ‘ग़ैर-पेशेवर’ बताया है।
इन आरोपों पर परेश रावल के करीबी ने कहा, “चार दशक से अधिक का अनुभव रखने वाले कलाकार को ‘ग़ैर-पेशेवर’ कहना हास्यास्पद है। उन्होंने हमेशा ईमानदारी और अनुशासन के साथ काम किया है। ना तो उन्होंने फिल्म की शूटिंग की है और ना ही कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया है।”
सूत्रों के अनुसार, परेश रावल ने इस विवाद में कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी है क्योंकि उन्हें इन अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता। वे अपने अभिनय और समर्पण से आगे बढ़े हैं, न कि विवादों से।
ये भी पढ़ें-कोटा में छात्रों की आत्महत्या पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, राजस्थान सरकार से जवाब-तलब
फिलहाल ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन फिल्म से जुड़ा यह विवाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।