जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल उनकी लव लाइफ को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है।
वायरल तस्वीर में जो शख्स है वो किसी दौर में इंडिया में क्रिकेट को लेकर चर्चा में रहा है। सुष्मिता सेन के साथ तस्वीरों में नजर आने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि ललित मोदी है। ये वही ललित मोदी है जिन्होंने आईपीएल को शुरू कराने में अहम योगदान दिया था और बाद भारतीय क्रिकेट ने उनको एक झटका में बाहर निकालकर फेंक दिया था।
खैर ये बाते काफी पुरानी हो चुकी है लेकिन नई बात ये हैं कि आजकल वो और सुष्मिता एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ललित मोदी ने ख़ुद इस बात की जानकारी दी है कि वो और सुष्मिता एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
आपको बता दें कि ललित मोदी से पहले सुष्मिता सेन, मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं. हालांकि सुष्मिता ने कुछ महीने पहले अपने इंस्टाग्राम पर ये ऐलान किया कि दोनों का ब्रेकअप हो गया. सुष्मिता और रोहमन के ब्रेकअप से फैंस का दिल भी टूट गया था।
ललित ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो ट्वीट किए हैं. पहले ट्वीट में ललित ने सुष्मिता को ‘बेटर हाफ’ बताते हुए एक खूबसूरत सा कैप्शन लिखा जिसके बाद लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि दोनों ने शादी कर ली है।
Just back in london after a whirling global tour #maldives # sardinia with the families – not to mention my #betterhalf @sushmitasen47 – a new beginning a new life finally. Over the moon. 🥰😘😍😍🥰💕💞💖💘💓 pic.twitter.com/Vvks5afTfz
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) July 14, 2022
पहले ट्वीट में ललित ने लिखा ‘परिवार के साथ मालदीव्स, Sardinia का टूर खत्म करने के बाद लंदन वापस आ गए हैं. मेरी बेटर हाफ सुष्मिता सेन के साथ एक नई शुरुआत..आखिरकार एक नई जिंदगी. आज चांद के ऊपर हूं।
‘
ललित का ये ट्वीट आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों ने मान लिया कि दोनों ने शादी कर ली है. हालांकि इस ट्वीट के बाद ललित ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक और ट्वीट कर ये सफाई दी कि उन्होंने शादी नहीं की है, बल्कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।