- सुप्रिया सुले ने कहा कि NCP में कोई टूट नहीं हुई
जुबिली स्पेशल डेस्क
एनसीपी नेता और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का एक बयान काफी सुर्खियों में है। दरअसल उनका ये बयान अपनी पार्टी को लेकर है। उन्होंने दावा किया है कि एनसीपी में किसी तरह की टूट नहीं हुई।
सुप्रिया सुले यहीं नहीं रूकी आगे उन्होंने कहा कि अजित पवार पार्टी के सीनियर नेता हैं, जिन्होंने अलग रुख अपनाया है। सुप्रिया सुले पुणे में कार्यक्रम के दौरान ये बात कही है। उन्होंने कहा कि एनसीपी में टूट नहीं हुई है. बस हमारी पार्टी के कुछ नेताओं ने अलग स्टैंड लिया है। हमने इस बारे में विधानसभा स्पीकर से भी शिकायत की है. अजित पवार हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, जिन्होंने अलग स्टैंड लिया है।
शरद पवार हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जयंत पाटिल प्रदेश अध्यक्ष हैं। अब देखना होगा कि उनके इस बयान के बाद बीजेपी या फिर अन्य दलों की क्या प्रतिक्रिया आती है।

सुप्रिया सुले का ये बयान काफी अहम माना जा रहा है। इसका बड़ा कारण किसी भी तरह से एनसीपी को बचाया जा सके और एनसीपी चीफ शरद पवार के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है कि वो किस तरह से पार्टी को फिर से खड़ा करे।
अजित पवार ने बगावत के बाद कई बार शरदपवार से मुलाकात की है लेकिन शरद पवार ने इस मुलाकात पर ज्यादा कुछ नहीं बोला है बल्कि सिर्फ इसे पारिवारिक बैठक करार दिया है।
बता दें कि अजित पवार ने 2 जुलाई को अपने चाचा शरद पवार के खिलाफ जाकर महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे और फिर उप मुख्यमंत्री बनकर शरद पवार तक को चौंका दिया था। उनके साथ 8 और विधायकों मंत्री तक बन गए। अजित पवार के अनुसार उनके पास 40 विधायकों का समर्थन हासिल है। उनके इस दावे के बाद मामला चुनाव आयोग के जा पहुंचा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
