जुबिली स्पेशल डेस्क
सुप्रीम कोर्ट से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना संवैधानिक रूप से वैध है। ऐसे में मोदी सरकार के फैसले को अब सुप्रीम कोर्ट ने सही बताया है और कोर्ट ने भी साफ कर दिया है कि इस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि केंद्र सरकार की तरफ से उठाया गया फैसला बिल्कुल ठीक था।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अहम बातें
- राष्ट्रपति को आर्टिकल 370 हटाने का हक।
- आर्टिकल 370 हटाने का फैसला संवैधानिक तौर पर सही था।
- संविधान के सभी प्रावधान जम्मू कश्मीर पर लागू होते हैं।
- ये फैसला जम्मू कश्मीर के एकीकरण के लिए था।
- अनुच्छेद 370 हटाने में कोई दुर्भावना नहीं थी।
- जम्मू कश्मीर में जल्द चुनाव के लिए कदम उठाए जाएं।
- 30 सितंबर 2024 तक जम्मू कश्मीर में चुनाव हों।
- जम्मू कश्मीर में जल्द राज्य का दर्जा बहाल हो।
- आर्टिकल 370 एक अस्थाई प्रावधान था. जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।
- जम्मू कश्मीर के पास कोई आंतरिक संप्रभुता नहीं थी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
