Monday - 5 May 2025 - 4:50 PM

सुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना समेत 5 कलाकारों को भेजा नोटिस

जुबिली न्यूज जेस्क 

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक अहम आदेश में कॉमेडियन समय रैना, विपुल गोयल और तीन अन्य कॉमेडियनों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। इन पर दिव्यांग व्यक्तियों का मजाक उड़ाने और असंवेदनशील जोक्स करने के आरोप लगे हैं।

लाइव लॉ के मुताबिक, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने मुंबई पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया कि वह इन सभी कॉमेडियनों को नोटिस जारी करें। कोर्ट ने कहा कि सभी कलाकारों को अगली सुनवाई की तारीख पर कोर्ट में पेश होना होगा।

पीठ ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर आरोपी कोर्ट के सामने पेश नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। कोर्ट ने यह आदेश एम/एस क्योर एसएमए फाउंडेशन द्वारा दायर एक रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया।

इन कॉमेडियनों के खिलाफ नोटिस

जिन पांच कॉमेडियनों के खिलाफ नोटिस जारी हुआ है, उनमें शामिल हैं:

  1. समय रैना

  2. विपुल गोयल

  3. बलराज परमजीत सिंह घई

  4. सोनाली ठक्कर उर्फ सोनाली आदित्य देसाई

  5. निशांत जगदीश तंवर

याचिका में आरोप लगाया गया कि इन कलाकारों ने अपने शो और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दिव्यांग व्यक्तियों को लेकर आपत्तिजनक और असंवेदनशील मजाक किए, जिससे समाज के इस वर्ग की भावनाएं आहत हुई हैं।

ये भी पढ़ें-पहलगाम घटना के बाद लखनऊ में रोहिंग्याओं पर एक्शन तेज, मेयर ने बताई पूरी योजना

कठोर कार्रवाई की चेतावनी

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस तरह के मजाक न सिर्फ कानूनन गलत हैं, बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी अस्वीकार्य हैं। अदालत ने सभी आरोपियों को गंभीरता से नोटिस का पालन करने और कोर्ट के सामने पेश होने के निर्देश दिए।

कोर्ट की अगली सुनवाई की तारीख पर इन सभी को अपना पक्ष रखने के लिए हाजिर होना होगा। अदालत ने साफ किया कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो सीधे कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com