Sunday - 20 April 2025 - 6:47 AM

सलमान ने किया खुलासा-“मैं इनका भाई जान नहीं”

बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान और कैटरीना कैफ की जबरदस्त जोड़ी अपनी आगामी फिल्म ‘भारत” के प्रमोशन में लगे। हाल ही में मुंबई में फिल्म के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में सलमान और कैटरीना के बारे में एक बड़ी बात का खुलासा हुआ। जिसे जानकार खुद सलमान भी हैरान रह ।

इस ईवेंट में सलमान खान बड़े ही मजाकिया मूड में नजर आए वहीं कैटरीना की खिंचाई करने में वह बिल्कुल भी नहीं चूके, लेकिन जब रिपोर्टर द्वारा कैटरीना कैफ से यह सवाल पूछा गया कि वह सलमान खान के इंस्टा पर फोटोग्राफ्स को लाइक क्यों नहीं करती हैं? ऐसे में सलमान खान चौंक गये और कटरीना ने हंसते हुए जवाब दिया आपको अपने इंस्टाग्राम को बढ़ाने की जरूरत है।

मीडिया ने जब कटरीना कैफ से फिल्म में उनके रोल के बारे में पूछा। इसके साथ ही कहा कि ‘क्या आपने सलमान को भाई जान कहकर बुलाया।’ इतना सुनते ही सलमान ने कहा, ‘आपका भाई जान हूं, इनका नहीं।’ सलमान का जवाब सुनते ही कटरीना हंसने लगीं।

https://www.instagram.com/p/BxkUlUalx-s/?utm_source=ig_embed

कटरीना से पूछा, ‘आप सलमान को भाई जान नहीं कहना चाहती हैं तो फिर कौन सा जान कहेंगी? इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान ने कहा- ‘मेरी जान’। कटरीना हंसती हैं तो सलमान फिर कहते हैं, ‘क्या पता भाई भी कह सकती हैं ।’

फ्लाप हुआ महागठबंधन – शिवपाल

इस दौरान कटरीना सेक्सी साड़ी में नजर आईं । वहीं सलमान ब्लैक शर्ट और जींस पहनकर पहुंचे। दोनों के कपड़े मैचिंग थे । इस ईवेंट में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी फैंस ने कल्पना भी नहीं की होगी । दरअसल, ईवेंट में कटरीना की साड़ी बिगड़ी तो सलमान झुककर उसे ठीक करने लगे ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com