स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अखिलेश यादव सरकार में शुरू हुए सुपरस्पेशलिटी कैंसर इंस्टिट्यूट निर्माणाधीन कार्य को जल्द से जल्द से पूरा हो इसके लिए युवाओं ने मौजूद सरकार से गुहार लगायी है।

राजधानी के युवाओं ने सूबे मुखिया योगी आदित्यानाथ से आग्रह किया है कि सुपरस्पेशलिटी कैंसर इंस्टिट्यूट के निर्माणाधीन कार्य को पूरा कर लिया जाये ताकि यहां के कैंसर से पीडि़त मरीजों को बेहतर इलाज मिले व वह स्वस्थ हो सके। उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष लगभग 2.50 से 3.0 लाख कैंसर से ग्रसित होकर नए मरीज सामने आ रहे है जबकि सम्पूर्ण भारत में 12 से 13 लाख मरीज आते है।

गौतलब हो कि सबसे ज्यादा कैंसर पीडि़तों वाले उप्र में हर साल लगभग 3लाख नये कैंसर मरीज भर्ती होते हैं।

मगर देश में इलाज की गई हालत यह है कि केंद्रीय मंत्री तक काल कवलित हो रहे, मगर सरकार को कहाँ फिक्र? इसी क्रम में लखनऊ के युवाओं ने सुपरस्पेशलिटी कैंसर इंस्टिट्यूट में जाकर दीप प्रज्वलित किया और सरकार से यह आग्रह किया कि अखिलेश सरकार में शुरू कैंसर इंस्टिट्यूट का काम जल्द जल्द पूरा करवा कर कैंसर से पीडि़त लोगों को राहत दे। इसका आयोजन लखनऊ के युवाओं ने किया जिसमे महिलाओ की भूमिका उल्लेखनीय है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
