Monday - 21 April 2025 - 10:13 AM

गर्मियों में सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही सनी लियोनी की फोटो

Sunny-leone

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सनी लियोनी इन दिनों जयपुर में गर्मियों का मजा ले रही हैं। सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है।

जिसमें वे बेटे को गोद में लेकर डांस कर रही हैं। इस ग्रुप डांस वीडियो में सनी लियोनी के साथ एक्टर-होस्ट रणविजय सिंह भी नजर आ रहे हैं। सभी पंजाबी डांस नंबर Gaddi moudan ge पर झूम रहे हैं। ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

https://www.instagram.com/p/BxEyeK1B4UD/?utm_source=ig_embed

सनी लियोनी ने अपने इंस्टा पर ये वीडियो शेयर करते हुए  लिखा- “Off to #mtvsplitsvilla season 12! #SunnyLeone #TikTokwithSunny #returnoftiktok।”

बता दें, इस वीडियो को एयरपोर्ट पर शूट किया गया है, तब सनी लियोनी रियलिटी शो splitsvilla सीजन 12 की शूटिंग के लिए निकल रही थीं।

हालही में अभिनेत्री सनी लियोनी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बिकिनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अपने प्राइवेट विला में स्विमिंग करने का एक लग ही मजा हैं।

https://www.instagram.com/p/BxHsLmQBtYb/?utm_source=ig_embed

सनी लियोनी की ये फ्लोरल बिकिनी फोटो सोशल मीडिया पर टेम्परेचर बढ़ाने के लिए काफी. इस लुक में सनी की फिटनेस और लीन बॉडी साफ नजर आ रही है।

तालाब में नहाने गये दो बच्चों की डूबने से मौत

सनी ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि इस बिकिनी को काफी समय बाद पहना है. जयपुर में अपने प्राइवेट विला में स्विमिंग करने में मजा आएगा। बहुत ही खूबसूरत रिजॉर्ट।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com