जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। तिहाड़ जेल से बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल उसने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक लेटर लिखा है।

उसने इस लेटर में एक बार फिर केजरीवाल पर निशाना साधा और अरविंद केजरीवाल पर धमकाने का आरोप लगाया है। इस लेटर में आगे कहा गया है कि जेल में भी सतेंद्र जैन और केजरीवाल के करीबी अफसर उसे धमका रहे हैं। इस लेटर के माध्यम से उसने अपनी बात रखते हुए लिखा है कि मैं डरने वाला नही हूं, मैं जल्द सीबीआई के सामने आपको एक्सपोज कर दूंगा।
सुकेश ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल जहां से चुनाव लड़ेंगे, वहां उनके विरोध में महाठग निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर खड़ा होगा।सुकेश ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने उसे तमिलनाडु से लोकसभा इलेक्शन का टिकट देने का लालच दिया है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
