जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक लड़की ने आत्महत्या कर ली। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। हैरानी की बात तो ये है कि लड़की ने कागज की जगह शरीर और कपड़ों को ही सुसाइड नोट बना डाला। मृतक लड़की ने इसके लिए कल्लू को जिम्मेदार भी बताया है।

मामला नगर कोतवाली के अंतर्गत एक मोहल्ला का है। यहां की रहने वाली एक लड़की का शव कमरे में दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। उसके कपड़ों व शरीर पर लिखा था कि हमारी मौत का जिम्मेदार कल्लू है।
वहीं, पीड़ित पिता ने मुहल्ले में रहने वाले एक युवक व उसके साथी पर बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया है। बताया ये भी जा रहा है की कल्लू नमक व्यक्ति कई दिनों से उसे परेशान कर रहा था। हालांकि पुलिस जांच में जुटी हुई है और कल्लू की गुत्थी सुलझाने में जुटी गयी है।
खबर लिखे जाने तक सुसाइड का मुख्य कारण नहीं पता चल सका है। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, घटनास्थल से कुछ अहम सुराग मिले हैं। सभी पहलुओं पर जांच करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई की जा रही है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					