Saturday - 12 July 2025 - 9:05 PM

UP के सुधीर शर्मा बने रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष, लखनऊ में खुशी की लहर

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ. उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा को रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (RFI) का उपाध्यक्ष चुना गया है। यह घोषणा शुक्रवार को सिकंदराबाद के हुसैन सागर लेक स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ तेलंगाना अकादमी कार्यालय में की गई, जहां दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के तहत 2024 में हुए चुनाव का परिणाम घोषित किया गया।

इस मौके पर भारतीय ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक गिरीश एस. फडनीस की उपस्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर डब्ल्यू बी श्रीनिवास (सीनियर एडवोकेट) ने चुनाव परिणाम घोषित किए।

प्रदेश भर से बधाइयों का तांता

सुधीर शर्मा के चयन पर उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के संरक्षक मंडल सहित राजनीतिक, प्रशासनिक और खेल जगत की हस्तियों ने उन्हें बधाई दी। मुख्य संरक्षक डॉ. दिनेश शर्मा (सांसद), एमएलसी पवन सिंह चौहान, सेवानिवृत्त आईपीएस डॉ. आरपी सिंह, राजीव त्रिवेदी, विधायक रानी पक्षालिका सिंह, आईपीएस रेणुका मिश्रा, आईपीएस आदित्य मिश्रा, विनोद कुमार सिंह और गोपाल गुप्ता ने उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।

उत्तर प्रदेश खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पांडेय, कोषाध्यक्ष डॉ. सैयद रफत जुबैर रिजवी, कराटे एसोसिएशन के टीपी हवेलिया व जसपाल सिंह, वुशू संघ के मनीष कक्कड़, तैराकी संघ के रविन कपूर और टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल सहित कई खेल संगठनों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं।

अन्य पदाधिकारियों का भी ऐलान

2024-2028 के कार्यकाल के लिए चुनी गई नई RFI कार्यकारिणी में:

  • बालाजी मरपाड़ा (तमिलनाडु) – अध्यक्ष

  • सुभाशीष मुखर्जी (पश्चिम बंगाल) – महासचिव

  • चिरंजीत फुकन (आसाम) – कोषाध्यक्ष

उपाध्यक्ष के अन्य पदों पर देवराज सिंह, मनिंदर कौर, सुरेश कुमार, जबकि संयुक्त सचिव बने जसबीर सिंह गिल और मंजुनाथ एसबी
कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर इस्माइल बेग, जेनिल कृष्णन, स्मिता यादव, बजरंग लाल ठाकुर और तरुणिका प्रताप निर्विरोध चुने गए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com