- अमेरिका के हवाई स्टेट के जंगलों में लगी आग
- 67 लोगों की मौत हो गई है
- हजारों लोग बेघर हो चुके हैं
- आग की चपेट में आने से करीब 1000 इमारतें जलकर तबाह हो गई हैं
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। अमेरिका के हवाई स्टेट के जंगलों में लगी आग अब और खतरनाक हो गई है। दरअसल इस आग ने एक पूरे शहर को अपनी चपेट लेते हुए उसे तबाह और बर्बाद कर दिया है।
माउई द्वीप के लहानिया शहर में लगी आग की चपेट में अब तक 67 लोग आ चुके है और अपनी जिंदगी गवां चुके हैं। वहीं अब भी एक हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लाया जा रहा है।
इतना ही नहीं 1000 से अधिक इमारतें जलकर खाक हो चुकी है। दूसरी ओर सर्च टीमें लगातार सक्रिय है ताकि किसी तरह से लाहिना के सुलगते जंगलों की तलाश की जाये और पता लगाया जा रहा है कितने लोग इस आग में फंसे हैं।
इसके साथ ही अधिकारी अब ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ऐतिहासिक रिसॉर्ट शहर में आग इतनी तेजी से कैसे फैल गई।

इसके आलावा एक और बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि इस आग में भारत से भेजा गया करीब 150 साल पुराना बरगद का पेड़ भी आ गया है और अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है। वहीं इस आग को राज्य के इतिहास में सबसे घातक प्राकृतिक आपदा बन गई है।
अमेरिका से मिली जानकारी के अनुसार स्निफर डॉग्स की मदद से जान गंवाने वालों की तलाश की जा रही है. अभी मृतकों का जो आंकड़ा जारी किया गया है, ये संख्या बढ़ भी सकती है। उन्होंने कहा कि आग की वजह से 1000 घर जलकर खत्म हो गए है। हजारों लोग बेघर हो गए हैं। अब उनको फिर से बसाने के लिए अरबों डॉलर के साथ-साथ कई साल तक लग सकते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
