जुबिली स्पेशल डेस्क
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के प्रमुख सुबोध कुमार सिंह को एनईईटी-यूजी और यूजीसी-नेट परीक्षाओं के आयोजन में अनियमितताओं के आरोपों के मद्देनजर शनिवार रात उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है और उनके ऊपर गाज गिरी है।
इसके साथ ही उनको पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह फिलहाल 1985 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी प्रदीप सिंह करोला को नया डीजी के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई।
गौरतलब हो कि पिछले दो महीनों से एनटीए देश की दो सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं-राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) में कथित अनियमितताओं और पेपर लीक की वजह से काफी सुर्खियों में है और इसको लेकर छात्र सडक़ों पर उतर आये हैं और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा गया है जबकि इस मामले में लगातार राजनीति देखने को मिल रही है।
मामला इतना ज्यादा आगे बढ़ गया है कि शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान को खुद सामने आकर बयान देना पड़ा है और विपक्ष के निशाने पर रहे हैं। ऐसे में सरकार ने एनटीए प्रमुख को हटाकर मामले को थोड़ा शांत कराने का प्रयास किया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
