Friday - 12 January 2024 - 7:44 PM

क्यों भीख मांग रहे हैं लविवि के छात्र

जुबिली न्यूज़ डेस्क।

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने परिसर में और सड़क पर भीख मांगी तो लोग यह नजारा देखकर चौंक गए। जिन छात्रों के हाथ में किताबें होनी चाहिए उनके हाथों में कटोरा देखकर लोगों के मन में सवाल उठना लाजिमी है।

यह भी पढ़ें : तो क्या BJP में शामिल हो गए हैं SP के तीन और MLC

दरअसल मामला कुछ यूं है कि विवि में बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी पर विद्यार्थियों ने विरोध का अनोखा तरीका निकाला है। समाजवादी छात्र सभा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने बुधवार को भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया।

बता दें कि लखनऊ यूनिवर्सिटी में गत कई दिनों से छात्रों ने परिसर की साफ सफाई, साफ पानी की व्यवस्था समेत कई मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन दिया था। मांगे पूरी न होने पर छात्र नेताओं ने मिलकर लविवि में भीख मांगकर पैसे एकत्रित किए और लविवि कुलपति की छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ भी प्रदर्शन किया।

एक छात्र नेता ने बताया कि गत 11 सितम्बर को तमाम छात्र-छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए कुलपति को चेतावनी ज्ञापन दिया गया था। जिसमे समस्याओं का पांच दिन में निराकरण न होने पर हम छात्रों ने भीख मांगकर स्वयं समस्याओं के निराकरण करने की बात कही थी।

मूलभूत समस्याओं के निराकरण न होने पर सभी छात्र और छात्रा नेताओं ने मिलकर लविवि परिसर के अंदर छात्रों से लेकर शिक्षकों से भी भीख मांगी। उनके हाथों में पोस्टर और बैनर भी थे। यहां तक कि उन्होंने सड़क पर निकलकर आम लोगों से भी भीख मांगी। हाथ में कटोरा लेकर सुबह 11 बजे से छात्रों ने भीख मांगना शुरू कर दिया।

ये हैं छात्र-छात्राओं की प्रमुख मांगे

  • आरओ मशीन और नल ठीक करवाकर साफ पीने के पानी की व्यवस्था और पानी की टंकियों की साप्ताहिक रूप से सफाई सुनिश्चित कराई जाए।
  • सभी शौचालयों में पानी की निर्बाध आपूर्ति, प्रत्येक शौचालय में पृथक-पृथक दरवाजा, नल से पानी लेने हेतु डिब्बे, प्रत्येक शौचालय में बड़े आकार का एक-एक ढका हुआ कूड़ादान (जिसकी नियमित सफाई हो ), प्रत्येक शौचालय में छात्राओं/छात्रों के हाथ धोने हेतु वाश-बेसिन और साबुन, प्रत्येक शौचालय ब्लॉकों की नियमित सफाई (बिना गंध वाली फिनाइल से) तथा आवश्यक निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
  • तत्काल प्रतीकात्मक मूर्तियों की सफाई साप्ताहिक रूप से कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें : शौचालय में देश को उलझाकर कर लिया हेलीकाप्टर का सौदा

यह भी पढ़ें : अमित शाह से मिली ममता, CBI को मिली राजीव कुमार की लोकेशन

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com