स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के कस्बे के भोगांव स्थित नवोदय विद्यालय में 11वीं की छात्रा का फांसी लगाकार मौत को गले लगा लिया है। जानकारी के मुताबिक पूरी घटना सुबह सोमवार की बतायी जा रही है, जहां वह अपने साथी छात्राओं के साथकमरे में सोई हुई थी। रोज की तरह सुबह घंटी बजने पर सभी छात्राएं 5:30 उठकर पीटी के लिए पहुंची लेकिन ये छात्र नहीं पहुंची।

जब एक छात्र ने कोने पर उसको पंखे पर लटका देखा तो तब जाकर इस बाद का खुलासा हुआ। इसके बाद मौके प्रधानाचार्य ने स्टाफ के साथ बालिका को फांसी के फंदे से उतारा गया।
जब उसे उतारा गया तब वह शायद जिंदा थी। इसके बाद आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उसे डॉक्टरों ने उसे मृत बताया।
इस खबर के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर डीएम पीके उपाध्याय और एसपी अजय शंकर राय पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। मौके पर छात्रा ने एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और उसके बाद आगे कोई एक्शन लेने की बात कही जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
