लखनऊ: मैन ऑफ़ द मैच गुरबिंदर सिंह (66) और अजय कुमार लाल (70) के अर्द्धशतकों से ट्रिपल सेवन क्लब ने द्वितीय शिव चन्द्र दीक्षित मेमोरियल 40 प्लस क्रिकेट टूर्नामेंट में सीवीसीएल क्लब को 62 रन से हराया. डीएवी कॉलेज ग्राउंड पर ट्रिपल सेवन क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाये.

गुरबिंदर सिंह (66 रन, 46 गेंद, 5 चौके, 5 छक्के) और अजय कुमार लाल (70 रन, 48 गेंद, 8 चौके, एक छक्का) ने उम्दा पारियां खेली. सीवीसीएल क्लब से कलसी, चरनजीत सिंह, संजय गुप्ता व प्रतीक तिवारी को एक-एक विकेट मिले. जवाब में सीवीसीएल क्लब निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 110 रन ही बना सका.
टीम से कलसी ने सर्वाधिक 22 रन बनाये. इसके अलावा संजय गिरि (15) और अचल अग्निहोत्री व जितेंद्र पटेल (13-13) ही टिक कर खेल सके. ट्रिपल सेवन क्लब से दीपक तनेजा व वरुण श्रीवास्तव ने 2-2 विकेट जबकि अनीश ओबेराय, अजय, शिवेंद्र सिंह व नवीन सिंह ने एक-एक विकेट हासिल किये.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
