यूपी टी-20 लीग की इनामी राशि घोषित: विजेता टीम को 1 करोड़, रनरअप को 60 लाख, तीसरे-चौथे स्थान को 40-40 लाख और पांचवें-छठे स्थान को 30-30 लाख रुपये मिलेंगे..
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) द्वारा आयोजित यूपी टी-20 लीग का तीसरा संस्करण रविवार से लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शुरू हो रहा है।
यह लीग 17 अगस्त से 6 सितंबर तक खेली जाएगी। टूर्नामेंट में कुल 6 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा ले रही हैं और कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे। उद्घाटन मैच और फाइनल को छोड़कर हर दिन दर्शकों को दो मुकाबले देखने को मिलेंगे।
भ्रष्टाचार रोकने के लिए कड़े कदम
यूपीसीए ने साफ किया है कि टूर्नामेंट को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए फिक्सिंग और अन्य भ्रष्टाचार की हर संभावना पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।
इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक स्पेशल एंटी-करप्शन टीम भेजी है, जो पूरे टूर्नामेंट पर नजर रखेगी।
यह टीम खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और संबंधित लोगों की गतिविधियों पर बारीकी से निगरानी रखेगी ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रोका जा सके।
अध्यक्ष DS चौहान का बयान
टूर्नामेंट के अध्यक्ष और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी DS चौहान ने प्रेसवार्ता में बताया, “हमारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
दर्शकों को इस बार रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। भ्रष्टाचार रोकने के लिए बीसीसीआई और यूपीसीए पूरी तरह सतर्क हैं। एक स्पेशल टीम लगातार खिलाड़ियों की गतिविधियों पर नजर रखेगी ताकि फिक्सिंग जैसी कोई गड़बड़ी न हो पाए।”
टूर्नामेंट से उम्मीदें
यूपी टी-20 लीग का यह सीजन राज्य के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका देगा। माना जा रहा है कि कई नए चेहरे यहां से उभर सकते हैं, जिन्हें भविष्य में आईपीएल और टीम इंडिया तक का रास्ता मिल सकता है। वहीं, दर्शकों के लिए यह टूर्नामेंट एक बड़ा क्रिकेटिंग फेस्टिवल साबित होगा।
पूरा शेड्यूल
- टूर्नामेंट का पहला मुकाबला: 17 अगस्त, शाम 7:30 बजे मेरठ मावेरिक्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स
- लीग स्टेज: 17 अगस्त से 1 सितंबर तक
- प्लेऑफ: 3 सितंबर से
- सभी मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होंगे।
- रोज़ाना दो मुकाबले खेले जाएंगे: पहला दोपहर 3:30 बजे और दूसरा शाम 7:30 बजे।