स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सपा की हार को लेकर भले ही कुछ नहीं कहा जा रहा हो। कुछ लोग लोकसभा चुनाव में सपा की हार का कारण मायावती को बता रहे है तो दूसरी ओर कुछ लोगों का मानना है अखिलेश के चाचा ने भी सपा की राह में रोड़ा खड़ा किया है।
उधर सपा की हार को लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया आ चुकी है लेकिन अब प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भी बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि सपा की हार अपने कर्मों से चुनावी दंगल में हारी है।

शिवपाल यादव ने सपा पर करारा तंज करते हुए कहा कि सपा के कर्म ठीक होते तो सपा चुनाव नहीं हारती। चुनाव हारने की वजह भी सपा के सारे लोग जानते हैं।
किसकी वजह से चुनाव सपा हारी यह बताने की जरूरत नहीं है। इस अवसर पर शिवपाल यादव ने योगी की तारीफ करते हुए कहा कि ईमानदार और मेहनती लेकिन नौकरशाह को योगी काबू नहीं कर पाते हैं।
उन्होंने कहा नेताजी बिल्लकुल ठीक नजर आ रहे हैं। उधर शिवपाल ने सपा के साथ गठबंधन होगा या नहीं इसपर फैसला पार्टी के बोर्ड करेंगा। उनकी कोशिश है कि अगले चुनाव तक उनकी पार्टी फिर से मजबूत हो जाये।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
