जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के एटा स्तिथ कस्बा अवागढ़ में सोमवार की सुबह एक युवक ने अपने साले की निर्मम हत्या कर दी। बेटे को बचाने आई मां पर भी चाकू से वार किए। हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया है।
ये भी पढ़े: दोस्त को उधार दिए पैसे वापस मांगे तो कर दी हत्या

पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आवगढ़ थाना क्षेत्र के मोहल्ला कछपुरा किला रोड निवासी भानु अपनी बहन के पास टिकासर गया था। जहां बहन ने भाई से पति सोनू द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात कही थी। इसके चलते जीजा- साले की कहासुनी हो गई थी। भानु रात को ही अपने घर लौट आया था।
ये भी पढ़े: सेक्स रैकेट का पर्दाफाश: अंतरंग देख पुलिस के पैरों तले खिसकी जमीन
सोमवार सुबह जीजा सोनू पुत्र रघुवीर ने ससुराल पहुंचकर अपने साले भानु प्रताप पुत्र नरसिंह की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मारपीट व चाकू के वार से भानु की मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना कस्बे के एक प्राइवेट स्कूल के सामने हुई, जिससे वहां दहशत फैल गई।
वारदात के बाद आरोपी सोनून फरार हो गया। सूचना पर थाना पुलिस के साथ एसडीएम व सीओ जलेसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
