Friday - 25 July 2025 - 11:27 AM

बाजार में बिकवाली का तूफान, सेंसेक्स और निफ्टी बुरी तरह लुढ़के

जुबिली न्यूज डेस्क 

मुंबई, भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी बिकवाली का दबाव हावी रहा। शुरुआती कारोबार से ही बाजार में कमजोरी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 288 अंक की गिरावट के साथ 81,895 पर खुला, जबकि निफ्टी 110 अंक लुढ़ककर 24,952 के स्तर पर आ गया।

कुछ ही देर में गिरावट और तेज हो गई और सेंसेक्स 593 अंक टूटकर 81,590 तक पहुंच गया, वहीं निफ्टी 201 अंकों की गिरावट के साथ 24,860 पर कारोबार करता दिखा। बाजार में यह गिरावट घरेलू संकेतकों के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों का नतीजा मानी जा रही है।

गिफ्ट निफ्टी ने दिए थे गिरावट के संकेत

शुक्रवार सुबह 8:40 बजे गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 131 अंक गिरकर 24,964 के स्तर पर पहुंच गया था, जिससे पहले ही बाजार में गैप-डाउन ओपनिंग की आशंका जताई जा रही थी। जैसे-जैसे ट्रेडिंग शुरू हुई, वैसे-वैसे सेंसेक्स और निफ्टी की गिरावट गहराती चली गई।

ग्लोबल मार्केट से मिले मिले-जुले संकेत

एशियाई बाजारों में भी गिरावट

  • जापान का निक्केई 225: 0.55% की गिरावट

  • टॉपिक्स इंडेक्स: 0.73% फिसला

  • ऑस्ट्रेलिया का ASX 200: 0.51% कमजोर

  • दक्षिण कोरिया का कोस्पी: लगभग स्थिर

अमेरिकी बाजार में मिश्रित रुख

  • S&P 500 0.07% की बढ़त के साथ 6,363.35 पर बंद हुआ

  • NASDAQ Composite 0.18% चढ़कर 21,057.96 के नए ऑल-टाइम हाई पर

  • Dow Jones 316.38 अंक या 0.7% गिरकर 44,693.91 पर बंद हुआ

ये भी पढ़ें-राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से बड़ा हादसा, 4 बच्चों की मौत, कई घायल

निवेशकों के लिए संकेत

भारतीय बाजारों में गिरावट के बावजूद अमेरिकी टेक्नोलॉजी स्टॉक्स में तेजी जारी है, जिससे निवेशकों को सेक्टोरल अलोकेशन पर नजर रखने की सलाह दी जा रही है। वहीं, वैश्विक अनिश्चितताओं और विदेशी निवेशकों के रुख को भी निवेश की रणनीति में शामिल करना होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com