Thursday - 25 September 2025 - 4:45 PM

शेयर बाजार में भारी गिरावट, निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये डूबे

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली. गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 555.95 अंक टूटकर 81,159.68 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 166 अंक गिरकर 24,890.85 पर बंद हुआ।

निफ्टी बैंक 145 अंक टूटा, जबकि BSE स्मॉलकैप 400 अंक और मिडकैप इंडेक्स 330 अंक नीचे आया।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

  • सबसे ज्यादा गिरावट: टाटा ट्रेंट, पावरग्रिड और टाटा मोटर्स के शेयर करीब 3% टूटे।
  • सबसे ज्यादा बढ़त: बीईएल के शेयरों में करीब 2% की तेजी रही।
  • बीएसई टॉप-30 में से 26 शेयर लाल निशान पर, जबकि केवल 4 शेयर हरे निशान पर बंद हुए।

सेक्टरवार प्रदर्शन

  • आईटी, रियल्टी और फाइनेंशियल सेक्टर पर सबसे ज्यादा दबाव, तीनों 1% से ज्यादा गिरे।
  • फार्मा और ऑटो सेक्टर में भी नुकसान।
  • केवल मेटल सेक्टर मामूली तेजी के साथ बंद हुआ।

गिरावट की बड़ी वजहें

  • अमेरिका के H-1B वीज़ा फैसले का आईटी सेक्टर पर सीधा असर।
  • TCS 2.55% टूटा और 2,958 रुपये पर बंद हुआ, जो 3 साल का निचला स्तर है।
  • इंफोसिस, विप्रो और अन्य आईटी शेयरों में भी बड़ी गिरावट।
  • रुपया कमजोर: डॉलर के मुकाबले 22 पैसे गिरकर 88.31 पर बंद।
  • कच्चा तेल महंगा: ब्रेंट क्रूड 0.66% चढ़कर 67.12 डॉलर प्रति बैरल।
  • आयात बिल और महंगाई पर असर।

ग्लोबल मार्केट दबाव

  • हैंग सेंग 1% टूटा
  • वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स भी लाल निशान में
  • भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता स्पष्ट न होने से विदेशी निवेशक सतर्क

निवेशकों का बड़ा घाटा

  • 24 सितंबर को बीएसई मार्केट कैप: 461.34 लाख करोड़ रुपये
  • आज का मार्केट कैप: 457.35 लाख करोड़ रुपये
  •  सिर्फ एक दिन में निवेशकों को करीब 4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान।

सबसे ज्यादा टूटे शेयर

  • टाटा इन्वेस्टमेंट: -6%
  • सुदरसन केमिकल: -5.25%
  • हेरिटेज फूड्स: -5%
  • कल्याण ज्वेलर्स: -3.45%
  • एस्कॉर्ट्स: -2.60%

(नोट: शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें।)

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com