जुबिली स्पेशल डेस्क
हरिद्वार। रविवार सुबह उत्तराखंड के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मचने की खबर सामने आई है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, इस हादसे में कई श्रद्धालुओं के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। मंदिर परिसर में स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिशें की जा रही हैं।
अधिकारियों के अनुसार, मौके पर एंबुलेंस और मेडिकल टीम को भी तैनात कर दिया गया है। फिलहाल हादसे की वास्तविक वजह और घायलों की संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।