Tuesday - 30 December 2025 - 2:12 PM

देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा हत्याकांड पर SSP अजय सिंह का बड़ा बयान

जुबिली न्यूज डेस्क 

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है। इस सनसनीखेज मामले में अब देहरादून एसएसपी अजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है, जिसने केस को नई दिशा दे दी है। एसएसपी ने साफ तौर पर नस्लीय भेदभाव के कारण हत्या की बात से इनकार किया है।

पार्टी के दौरान हुआ विवाद, नस्लीय टिप्पणी नहीं: SSP

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने मीडिया को बताया कि घटना वाले दिन छह युवक पार्टी के लिए एकत्र हुए थे। इन छह लोगों में से एक युवक मणिपुर का निवासी था। बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ, जो बाद में मारपीट में बदल गया

एसएसपी ने स्पष्ट किया कि शुरुआती जांच में नस्लीय टिप्पणी या नस्लीय विवाद के कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

एक आरोपी फरार, पांच गिरफ्तार

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस केस में

  • पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है

  • एक आरोपी नेपाल फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है

  • मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है

  • घटना की शिकायत 24 घंटे बाद दर्ज कराई गई थी

पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मृतक के पिता से की बात

इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतक छात्र एंजेल चकमा के पिता तरुण प्रसाद चकमा से फोन पर बातचीत की। मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दुख जताया और संवेदना व्यक्त की।

सीएम धामी ने बताया कि

  • अब तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है

  • फरार आरोपी पर इनाम घोषित किया गया है

  • दोषियों को कठोरतम सजा दिलाई जाएगी

मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव मदद की जाएगी।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना 9 दिसंबर की शाम की है। देहरादून स्थित जिग्यासा यूनिवर्सिटी में एमबीए फाइनल ईयर के छात्र एंजेल चकमा अपने भाई माइकल चकमा के साथ किराना स्टोर गए थे। इसी दौरान कुछ युवक कथित रूप से नशे की हालत में उनसे उलझ गए।

ये भी पढ़ें-चुनाव से पहले बंगाल में नया संकेत? पीएम मोदी से मुलाकात के बाद चर्चा में अधीर रंजन

विवाद बढ़ने पर मारपीट हुई, जिसमें एंजेल चकमा गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। शुरुआत में मामले को नस्लीय टिप्पणी से जोड़कर देखा जा रहा था, लेकिन अब पुलिस ने इस एंगल से इनकार किया है।

पुलिस जांच जारी

देहरादून पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और सबूतों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com