जुबिली स्पेशल डेस्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल एसएससी भर्ती घोटाला मामले में ममता सरकार के एक और विधायक पर जांच की आंच पहुंच गई है। स्थानीय मीडिया की माने तो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक अन्य विधायक माणिक भट्टाचार्य को पूछताछ के लिए एजेंसी के कोलकाता कार्यालय में बुधवार को बुलाया है।
उनको इसलिए बुलाया गया है क्योंकि वो बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व प्रमुख हैं। भट्टाचार्य को ईडी ने ऐसे समय में पूछताछ के लिए बुलाया जब वर्तमान उद्योग मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी व उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी पहले ही गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में आने वाले वक्त में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक माणिक भट्टाचार्य की मुश्किलें बढ़ सकती है।

माणिक भट्टाचार्य नादिया जिले से विधायक हैं। जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी के दफ्तर में उनसे पूछताछ की जा सकती है। इस दौरान उनसे तीखे सवाल पूछे जा सकते हैं।
उधर पार्थ चटर्जी को एम्स में उनका मेडिकल जांच की है और फिर वापस सुबह साढ़े छह बजे कोलकाता वापस लाया गया है और अब सीधे सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी के दफ्तर में कड़ी पूछताछ की जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
