Saturday - 15 November 2025 - 9:14 AM

श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में बड़ा धमाका, 9 की मौत, 27 घायल

जुबिली स्पेशल डेस्क

श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन परिसर में शुक्रवार देर रात एक बड़ा विस्फोट हुआ, जिसमें 9 लोगों की मौत और 27 अन्य घायल हो गए। मरने वालों में 8 पुलिसकर्मी और 1 नागरिक शामिल है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट उस समय हुआ जब अधिकारी फरीदाबाद में जब्त किए गए विस्फोटकों के नमूने लेने की प्रक्रिया कर रहे थे। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि परिसर में धुआं और आग की लपटें फैल गईं। सीसीटीवी फुटेज में क्षणभर में उठता धुआं और धमाके की तीव्रता साफ दिखाई दी।

घटना के बाद घायल पुलिसकर्मियों और फोरेंसिक टीम के सदस्यों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अधिकांश घायलों का इलाज जारी है।

यह हादसा दिल्ली के लाल किले के पास हुए हालिया कार धमाके के कुछ दिनों बाद हुआ है, जिसे केंद्र सरकार ने आतंकी हमला बताया था। उस घटना में 13 लोगों की मौत हुई थी।

अधिकारियों ने दी जानकारी

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट देर रात उस समय हुआ जब फरीदाबाद से लाई गई विस्फोटक सामग्री को नमूनों के लिए खोला जा रहा था। इसी प्रक्रिया के दौरान सामग्री आकस्मिक रूप से फट गई, जिससे बड़ी जनहानि हुई।

सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। खोजी कुत्तों और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच चुका है।

डीसी श्रीनगर ने अस्पताल में लिया हालचाल

श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर अक्षय लाबरू ने अस्पताल पहुँचकर घायलों से मुलाकात की और चिकित्सा व्यवस्था का जायज़ा लिया। उन्होंने अधिकारियों को घायलों के उपचार में कोई कमी न रह जाने के निर्देश दिए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com