जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव को ऐलान हो गया है। अगले दो महीने राजनीतिक दलों में जोरदार घमासान देखने को मिलेगे। इस बीच समाजवादी पार्टी ने अपनी पांचवीं लिस्ट भी जारी कर दी है।
इस लिस्ट में सपा के अनुभवी नेताओं में शुमार धर्मेंद यादव को भी टिकट दिया गया है। सपा की लिस्ट पर एक नजर डाले तो छह उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।

उनमें गौतमबुद्ध नगर से डॉ. महेंद्र नागर, मिश्रिख से मनोज कुमार राजवंशी, सुल्तानपुर से भीम निषाद, इटावा से जितेन्द्र दोहरे, जालौन से नारायण दास अहिरवार और बहुचर्चित सीट आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को बतौर उम्मीदवार उतारा गया है।
अभी तक पार्टी कुल 37 नामों की घोषणा सपा की तरफ से कर दी गई है जबकि पांचवी सूची में आने के बाद अब कुल कुल संख्या 43 हो गई है। हालांकि इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग की वजह से अब उसके खाते में सर्फ 41 ही होंगी। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने यूपी को लेकर अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					