लखनऊ। खिलाड़ियों में खेल भावना की अलख जगाने और ओलंपिक खेलों के लिए जागरूकता लाने के उद्देश्य से गुरुवार को आयोजित ओलंपिक डे रन में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के साथ खेल प्रेमी भी शामिल हुए।
ओलंपिक दिवस-2022 पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के तत्वावधान में लखनऊ ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित इस दौड़ की शुरुआत सुबह 6:30 बजे शहीद स्मारक से हुई जिसे लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ओलंपिक डे रन का समापन केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सुधीर एस.हलवासिया (चेयरमैन लखनऊ योग खेल संघ, पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा, प्रदेश सह संयोजक भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ) व विशिष्ट अतिथि मुरलीधर आहूजा (वरिष्ठ समाजसेवी) ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र देते हुए उन्हें खेल जीवन में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।

इस आयोजन में प्रतिस्पर्धा की जगह खेल भावना के साथ दौड़े खिलाड़ियों को लखनऊ ओलंपिक संघ की ओर से प्रमाणपत्र और ओलंपिक डे कैप प्रदान की गई। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों ने खेल के प्रति सजगता व खेल भावना की शपथ भी ली।
इस अवसर पर लखनऊ ओलंपिक संघ के महासचिव डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी ने “विजय पथ” नाम से एक मिशन चलाने का प्रस्ताव रखा जिसमें खेल निदेशालय के सहयोग से पांच उदीयमान खिलाड़ियों को चुना जाएगा। इन खिलाड़ियों को सभी प्रकार का प्रशिक्षण एवं उपकरण की व्यवस्था समाज के व्यापारी वर्ग द्वारा की जाएगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
