जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे जल्द ही वंदे भारत की स्लीपर ट्रेन को पटरियों पर उतारने की तैयारी में है। इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का हाई-स्पीड ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इस ट्रायल का वीडियो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से दौड़ती नजर आ रही है।
तेज गति के बावजूद ट्रेन की स्थिरता और संतुलन को दिखाने के लिए ‘वॉटर टेस्ट’ किया गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर भी गिलास में रखा पानी नहीं छलका, जो इस नई पीढ़ी की ट्रेन की उन्नत तकनीक और बेहतर सस्पेंशन सिस्टम को दर्शाता है।

रेल मंत्री ने शेयर किया ट्रायल का वीडियो
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार (30 दिसंबर, 2025) को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो साझा करते हुए बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का परीक्षण रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) की निगरानी में किया गया। यह ट्रायल कोटा-नागदा सेक्शन के बीच 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हुआ। उन्होंने कहा कि वाटर टेस्ट के जरिए ट्रेन की अत्याधुनिक तकनीकी क्षमताओं का सफल प्रदर्शन किया गया है।
Vande Bharat Sleeper tested today by Commissioner Railway Safety. It ran at 180 kmph between Kota Nagda section. And our own water test demonstrated the technological features of this new generation train. pic.twitter.com/w0tE0Jcp2h
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) December 30, 2025
जल्द शुरू होगी वंदे भारत स्लीपर सेवा
भारतीय रेलवे वंदे भारत की मौजूदा चेयर कार सेवा के बाद अब इसका स्लीपर वर्जन शुरू करने जा रहा है, जिसे लंबी दूरी की यात्रा के लिए तैयार किया गया है। इस ट्रेन के दो पूर्णत: वातानुकूलित प्रोटोटाइप रेक्स को भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) ने तैयार किया है, जो फिलहाल परीक्षण चरण में हैं।
ताजा स्पीड और वॉटर टेस्ट की सफलता के बाद माना जा रहा है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को जल्द ही आम यात्रियों के लिए शुरू किया जा सकता है। यह ट्रेन तेज रफ्तार के साथ-साथ आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का नया अनुभव देने वाली साबित होगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
