जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दो दिन पहले पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया गया है। वहीं पीएम मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मोदी बीते बुधवार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के आवास का दौरा किया और गणेश चतुर्थी की पूजा की।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी पूरी विधि विधान से बप्पा की पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अर्चना कर आरती भी उतारी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी का यह वीडियो केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘गणपति बप्पा मोरया! वीडियो में देख सकतेहैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारंपरिक परिधान में नजर आये। उन्होंने पीले रंग का कुर्ता और धोती पहन रखी है।
सोशल मीडिया पर उनका पूजा करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इंटरनेट पर उनके वीडियो को लगातार देखा जा रहा है और पसंद किया जा रहा है। वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी के पहुंचते ही पीयूष गोयल ने उनका जोरदार स्वागत करते हैं।
गणपति बप्पा मोरया ! pic.twitter.com/yomA8a6zvM
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) August 31, 2022
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘जिनसे विघ्नों का नाश और जिनसे कार्य सिद्ध होते हैं, ऐसे गणेश जी को हम सदैव प्रणाम और पूजा करते हैं.’ ज्ञात हो कि, गणेश चतुर्थी का यह उत्सव 31 अगस्त को शुरू हुआ है, जो अब 9 सितंबर को समाप्त होगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
