जुबिली स्पेशल डेस्क
संसद का मानसून सत्र कब शुरू होगा। इसका जवाब केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को दिया है और बताया है कि 21 जुलाई से शुरू होगा लेकिन ऑपरेशन सिंदूर पर नहीं होगा संसद का विशेष सत्र बल्कि जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर पर भी सरकार नियमों के तहत चर्चा करने को तैयार हो गई है।
तीन महीने से ज्यादा के ब्रेक के बाद संसद के दोनों सदन 21 जुलाई को सुबह 11 बजे बुलाए जाने वाले हैं। बता दें कि इससे पहले संसद का बजट सत्र इस साल 31 जनवरी को शुरू हुआ था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
