जुबिली स्पेशल डेस्क
आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 की चैम्पियन टीम इंडिया ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। भारतीय महिला टीम ने रविवार को साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब जीता था।
प्रधानमंत्री मोदी ने टीम को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और उनके जज़्बे, संघर्ष और शानदार वापसी की सराहना की। उन्होंने कहा कि शुरुआती हार और आलोचनाओं के बावजूद टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, जो हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।

टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि 2017 में भी उन्होंने पीएम से मुलाकात की थी, लेकिन तब टीम बिना ट्रॉफी गई थी। मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा, “अब हम ट्रॉफी के साथ आए हैं, और आगे भी बार-बार ऐसे मौकों पर पीएम से मिलना चाहते हैं।”
Champions on board, ft. #WomenInBlue ✈️
🎥 A special edition of 𝙏𝙧𝙖𝙫𝙚𝙡 𝘿𝙞𝙖𝙧𝙞𝙚𝙨 with our #CWC25 winning team as they touchdown in New Delhi 🙌#TeamIndia | #Champions pic.twitter.com/KIPMDYegJI
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 5, 2025
उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा टीम को प्रेरित करते हैं और उनकी ऊर्जा से हर खिलाड़ी को नई दिशा मिलती है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि आज देश की लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, और पीएम के प्रोत्साहन ने इसमें अहम भूमिका निभाई है।
टीम के दिल्ली पहुंचते ही भव्य स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों के साथ फैन्स ने चैम्पियन बेटियों का स्वागत किया। सूत्रों के अनुसार, महिला टीम जल्द राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात कर सकती है।
खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया को आईसीसी से 4.48 मिलियन डॉलर (लगभग 40 करोड़ रुपये) प्राइज मनी मिली, जो 2022 में चैम्पियन बनी ऑस्ट्रेलियाई टीम की राशि से 239% ज्यादा है।
VIDEO | Delhi: The Indian women’s cricket team, newly crowned World Cup champions, leaves from the Taj Hotel to meet Prime Minister Narendra Modi at his residence, 7 Lok Kalyan Marg. Inside visuals from the hotel.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/C8B0nkM7y7
— Press Trust of India (@PTI_News) November 5, 2025
पीएम मोदी ने महिला टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद अपने X अकाउंट पर पोस्ट किया था। पीएम मोदी ने लिखा था, ‘आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत हुई। खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन स्किल, आत्मविश्वास और टीमवर्क दिखाया. यह ऐतिहासिक जीत भविष्य की चैम्पियंस को इस खेल को अपनाने और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करेगी. टीम इंडिया को ढेरों बधाइयां।’
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
