जुबिली न्यूज डेस्क
नगरीय निकाय चुनाव से पहले शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने को तैयार है। नगरीय निकाय चुनाव के दौरान अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए शुक्रवार से यानी 14 अपैल से मतगणना तिथि 13 मई तक प्रदेश स्तर पर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जाएगा। आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं।

आपको बता दें, विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत राजस्व प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीमों का गठन करते हुए अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के अड्डों और तस्करी की संभावना वाले क्षेत्रों में सघन अभियान चलाया जाएगा।
संजय आर भूसरेड्डी ने क्षेत्रीय आबकारी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अवैध शराब के काम में संलिप्त व चिह्नित माफिया के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के साथ-साथ आइपीसी की धाराओं के तहत मामले दर्ज किए जाएं। राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर स्थित संदिग्ध ढाबों जहां अल्कोहल के टैंकर रुकते हैं की सघन एवं आकस्मिक जांच कराई जाए।
ये भी पढ़ें-आज से विशेष अभियान शुरु, शराब माफियाओं पर कसेगा शिकंजा
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, तस्करी कर लाई गई शराब के भंडारण अथवा शराब से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की सूचना मिलती है तो वह तत्काल प्रयागराज स्थित आबकारी मुख्यालय के कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर “14405” के साथ-साथ व्हाट्सऐप नंबर 9454466019 पर भी सूचना दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें-Weather : लखनऊ में 40 डिग्री का कहर, अब हीट वेव का डर
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
