जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश की राजनीति में पोस्टर वॉर एक बार फिर सुर्खियों में है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने लखनऊ की सड़कों पर नए पोस्टर लगवाकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है और दावा किया है कि साल 2027 में सत्ता परिवर्तन होगा और अखिलेश यादव ही जनता की उम्मीद बनकर उभरेंगे।
लखनऊ में सपा नेता मोहम्मद इखलाक द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में किसानों से लेकर छात्रों तक की समस्याओं का जिक्र किया गया है। पोस्टर के एक ओर शिवपाल यादव और उनके बेटे आदित्य यादव की तस्वीर है, जबकि दूसरी ओर अखिलेश यादव की बड़ी तस्वीर लगाई गई है।
पोस्टर पर लिखा गया है “कभी टोपी, कभी गंगाजल, कभी चालान का बहाना… इनकी सियासत बस झूठ का फसाना। किसान खाद के लिए परेशान, छात्र सड़कों पर झेलें अपमान। अखिलेश हैं सिर्फ उम्मीद… बदलेंगे हर हाल और ले आएंगे 2027 में PDA सरकार।”
गौरतलब है कि हाल ही में अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि उनकी गाड़ियों पर आठ लाख रुपये का चालान किया गया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह चालान बीजेपी सरकार की ओर से ‘भेजा गया तोहफा’ है। साथ ही आरोप लगाया कि चालान काटने वाला पूरा सिस्टम सत्तारूढ़ दल के प्रभाव में काम कर रहा है।
ये भी पढ़ें : भारत ने चौथी बार जीता हॉकी एशिया कप, कोरिया को 4-1 से हराया
ये भी पढ़ें : रूडी ने अपने ही साथी निशिकांत दुबे को कहा ‘अहंकारी’
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस पोस्टर वॉर से साफ है कि सपा 2027 को ध्यान में रखते हुए बीजेपी सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है। वहीं यूपी की राजनीति में यह कोई नई बात नहीं है। सपा और बीजेपी दोनों ही लंबे समय से पोस्टरों के जरिए एक-दूसरे पर प्रहार करते रहे हैं। बता दें कि अखिलेश यादव लगातार बीजेपी पर अपनी जमकर भड़ास निकाल रहे हैं और सरकार के कामकाज पर ऊंगली उठा रहे हैं।