जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप को बहुमत मिल गया है. बहुमत मिलता देख पूरे देश भर से सोशल मीडिया के जरिए नेता उन्हें जीत की बधाई दे रहे है. वहीं अमेरिकी चुनाव चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस बीच सपा के नेता पूर्व मंत्री आई पी सिंह ने राष्ट्रपति चुनाव के रिजल्ट पर सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि भारतीय मूल की एक होनहार महिला कमला हैरिस जो अमेरिका में पहली महिला राष्ट्रपति बनकर इतिहास रच सकती थीं आज वे हार गयीं. दुःख इस बात का है कि मोदी भक्त एक भारतीय महिला की हार पर जश्न मना रहे हैं. आगे 2028 वे अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति अवश्य बनेंगी. परिवर्तन प्रकृति का नियम है पर भारत अभी इंतजार में है.
जीत के बाद क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकावासियों का धन्यवाद. आज से पहले ऐसा नजारा नहीं देखा. हम अपने बॉर्डर को मजबूत करेंगे. देश की सभी समस्याएं दूर करेंगे.उन्होंने कहा कि मैं आपके परिवार और भविष्य के लिए लड़ूंगा. हमें स्विंग स्टेट के मतदाताओं का भी साथ मिला. अगले चार साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम होने वाले हैं. जनता ने हमें बहुत मजबूत जनादेश दिया है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
