जुबिली स्पेशल डेस्क
रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से पूर्व विधायक आज़म खान की तबीयत अचानक खराब हो गई है। उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को आजम खान अपने खिलाफ चल रहे एक मामले की सुनवाई के दौरान एमपी-एमएलए कोर्ट, रामपुर में पेश नहीं हुए थे। उनके वकील ने अदालत में हाजिरी माफी की अर्जी दायर करते हुए बताया कि उनकी तबीयत बेहद नाज़ुक है।
आज़म खान के कई मुकदमों की सुनवाई इस समय विभिन्न अदालतों में चल रही है। बताया जा रहा है कि फिलहाल उनका इलाज जारी है और परिवार के सदस्य अस्पताल में मौजूद हैं।
गौरतलब है कि आजम खान सितंबर में सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा हुए थे। रिहाई के बाद से वे लगातार राजनीतिक बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
(यह खबर अपडेट की जा रही है…)