जुबिली स्पेशल डेस्क
सपा नेता आज़म खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आज़म को दो पासपोर्ट मामले में रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने 7 साल की सज़ा और 50,000 रुपये जुर्माना लगाया है। अदालत ने आरोप साबित होने पर सख्त रुख अपनाते हुए यह सज़ा सुनाई। फैसले के दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला भाजपा विधायक आकाश सक्सेना की शिकायत पर दर्ज हुआ था। आरोप था कि अब्दुल्ला आज़म ने अलग-अलग जन्मतिथि का इस्तेमाल कर दो पासपोर्ट बनवाए और गलत दस्तावेजों का प्रयोग किया। पुलिस जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
