जुबिली न्यूज डेस्क
दहेज लेना और देना दोनों सामाजिक बुराई के साथ-साथ अपराध भी है. लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि दहेज की डिमांड से लड़की का पिता गुस्सा हो गया हो. या उसने कुछ उसने ऐसा कर दिया हो कि वह मिसाल बन जाए. शायद ही आपने ऐसी खबरें सुनी और पढ़ी होंगी. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.

हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है या रियल यह स्पष्ट नहीं है. कुछ यूजर्स इसे रियल घटना बता रहे हैं तो कुछ इसे स्क्रिप्टेड बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कथित तौर पर दूल्हे द्वारा मोटरसाइकिल की मांग पर लड़की का पिता यानी ससुर गुस्सा हो जाता है. इसके बाद वह गुस्से में दामाद की चप्पलों से पिटाई कर देता है. इस वीडियो को पूर्व आईपीएस अधिकारी आरके विज ने शेयर करते हुए लिखा, ‘दहेज का विरोध करें, परंतु इस तरीके का समर्थन नहीं!’
ये भी पढ़ें-PAK में 7 पूर्व PM हो चुके हैं गिरफ्तार, देखें पूरी डिटेल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग शख्स दूल्हे का गिरेबान पकड़े उसे चप्पल दिखा रहा है. इसके कुछ समय बाद वह उसे चप्पल से पीटना शुरू कर देता है. वीडियो में शख्स कहता है कि हम जमीन बेच कर तुमको मोटरसाइकिल दिलाएं… तभी कुछ अन्य लोग भी आ जाते हैं. इसके बाद महिलाएं पारंपरिक गीत गाने लगती हैं. और दूल्हा, दु्ल्हन का हाथ पकड़कर आगे बढ़ने लगता है.
ये भी पढ़ें-Twitter को लेकर एलन मस्क ने किया बड़ा एलान, अगर आप भी करते हैं ऐसा तो बंद हो जाएगा अकाउंट
पांव पूजन के स्थान पर चप्पल से धुनाई
वायरल वीडियो पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘यह असली नहीं है, यह रील कॉमेडी है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पांव पूजन के स्थान पर चप्पल से धुनाई. दहेज लोभियों के लिए सबक.’ एक और ने लिखा, ‘और लेगा मोटसाइकिल.’ वहीं एक यूजर ने चेतावनी देते हुए लिखा, ‘पर इतना सब होने के बाद शादी करके बेटी विदा करना भविष्य में आफत को दावत देना ही है.’
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
