जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले उनको लोकसभा से अयोग्य घोषित किया गया था और बंगला खाली करने का नोटिस मिला था।
स्थानीय मीडिया की माने तो अब लोकसभा आवास समिति ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकार द्वारा आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस दिया था। बताया जा रहा है कि उनको 22 अप्रैल तक बंगला खाली करना पड़ सकता है।
कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार राहुल गांधी ने सरकार को लिखा था, मैं इस घर में 2004 से रह रहा हूं, इसलिए इस घर से मेरी कई यादें जुड़ी हुई हैं लेकिन आपने जिस संदर्भ में मुझको यह पत्र भेजा है वह तय समय पर मैं कर दूंगा।

राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे। अब स्थानीय मीडिया की माने तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी जल्द ही अपनी मां सोनिया गांधी के घर 10 जनपथ पर शिफ्ट करेंगे।
कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार राहुल के घर का सामान सोनिया गांधी के आवास दस जनपथ शिफ्ट होने लगा है। वहीं, राहुल के दफ्तर के कामकाज के लिए नया घर ढूंढा जा रहा है।
दरअसल, अयोग्य ठहराये जाने की अधिसूचना के बाद लोकसभा की वेबसाइट पर सत्रहवीं लोकसभा के लिए सांसदों की सूची में वायनाड सीट को खाली दर्शाया गया है।
बता दे कि राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद कांग्रेस में भारी गुस्सा है। इतना ही नहीं पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और लगातर सरकार को घेर रही।
स्थानीय मीडिया की माने तो कांग्रेस ने अब हल्ला बोला था और देशभर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस दिल्ली में राजघाट के साथ ही सभी जिला मुख्यालयों में एक दिन का सत्याग्रह किया था । राजघाट पर प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था ।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
